ग्वालियर । प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाईल हैक कर ठगों ने कोषाध्यक्ष अशोक सिंह सहित ग्वालियर और भोपाल के अनेक नेताओं को कॉल कर पैसे देने को कहा । नेताओं ने और भी चालाकी करते हुए इनमे से कुछ लोगों को भोपाल में बुलाकर पकड़ लिया और क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया।
पहले अशोक सिंह पर आया कॉल
बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह वुधवार को ग्वालियर में थे । वे सोमवार को कोचिंग से लौटते समय बदमाशो की गई हत्या की शिकार छात्रा के कम्पू स्थित घर पर संवेदना व्यक्त करके लौट रहे थे तभी उनके मोबाइल पर कमलनाथ के नम्बर से कॉल आया । उसने उनसे कहा कि वह दस लाख रुपये जयपुर में दिलवा सकते हो । अशोक सिंह समझ गए ये कॉल उनका नही है मोबाइल हैक हो गया है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कमलनाथ के ऑफिस को दी।
इन नेताओं को भी गया कॉल
इस बीच ठग हैकर और नेताओं को कॉल करके पैसे मांगने लगा । उसने ग्वालियर पूर्व क्षेत्र के एमएलए डॉ सतीश सिकरवार और भोपाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को भी कॉल कर दस दस लाख रुपये देने को कहा।
भोपाल में जाल में फंसाकर पकड़वाया
तब तक भोपाल में सब अलर्ट हो चुके थे । इस बीच जब गोविंद गोयल के पास कॉल आया तो उन्होंने कहाकि किसी को उनके घर भेज दो उसे दे देंगे। उन्होंने इसकी सूचना क्राइम ब्रांच को भी दे दी। जैसे ही दो लोग वहां पैसे लेने पहुंचे गोयल ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। हालांकि पकड़े गए हवाला कारोबारियों के कर्मचारी है अब पुलिस इनके जरिए ठगों की पूरी चैन ब्रेक करने में जुटी है।