ग्वालियर। मुरार में दुकान संचालक से पर्स लूटकर भागे तीन बाइक सवार बदमाश सामने से आ रही बाइक में जा भिड़े। टक्कर में एक बदमाश के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई जबकि दूसरा बदमाश पुलिस के हाथ लगा है और तीसरा साथी मौके से फरार हो गया।
यह हुआ घटनाक्रम
सीएसपी विनायक शुक्ला ने बताया कि मुरैना निवासी धर्मवीर प्रजापति की मुरार में ग्लास की दुकान है। दुकान बंद करने के बाद वह ऑटो से सात नंबर चौराहा तक आए थे। ऑटो से उतरने के बाद जैसे ही उन्होंने जेब से पर्स निकाला।सामने की तरफ से बिना नंबर की अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश पर्स छीन ले गए। तीनों बारादरी की तरफ भागे और सामने की तरफ से आ रही दूसरी बाइक में जा भिड़े। तभी स्थानीय लोगों ने दो बदमाश राहुल गुर्जर और रामू गुर्जर को पकड़ लिया जबकि तीसरा बदमाश आशु गुर्जर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस रामू को थाने लेकर पहुंची जबकि सिर में चोट होने की वजह से राहुल को जेएएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। वहीं दूसरी बाइक सवार मोहित और उसकी चाची संतोषी को भी चोटें आई हैं। ऐसे में पुलिस ने लूट के साथ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है। लूट की घटना धर्मवीर प्रजापति के साथ हुई थी और उसके पर्स में 8 हजार रुपए रखे थे।
कई लूट के खुलासे की उम्मीद
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश रामू से पूछताछ की जा रही है। उससे कई लूट खुलने की संभावना है। पुलिस बदमाशों के तीसरे साथी आशू के ठिकानों का भी पता लगा रही है। पुलिस के मुताबिक राहुल दतिया का रहने वाला है जबकि रामू और आशू सिहोनिया के रहने वाले हैं।