ग्वालियर। ग्वालियर के जयारोग चिकित्सालय में भर्ती बारह साल के छात्र की आखिरकार मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसे स्कूल में टीचर ने निर्ममता पूर्वक पीटा था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों का यह भी आरोप है कि स्कूल के संचालक बीजेपी के पदाधिकारी हैं इसलिए पुलिस इस मामले में दोषी लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
क्या रहा घटनाक्रम
ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में स्थित हनुमान नगर में चलने वाले फोर्ट ब्यू स्कूल की यह घटना है। यहाँ पढ़ने वाले बारह साल उम्र और कक्षा आठवीं के छात्र कृष्णा चौहान की कुछ दिन पहले स्कूल में एक टीचर ने इतनी पिटाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन पहले उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए और फिर जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहां भी हालत में सुधार नहीं हो सका और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप
दिवंगत छात्र के पिता कोक सिंह चौहान ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में अभी तक दोषी लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। उनका कहना है कि इस स्कूल के मालिक आकाश श्रीवास्तव बीजेपी के मंडल अध्यक्ष बताये जा रहे हैं। उनकी सरकार और प्रशासन में बहुत पहुंच है इसलिए उनके और स्कूल के अन्य लोगों के खिलाफ की कार्यवाही नहीं हो रही है।