ग्वालियर. पूरे उत्तर भारत मे इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है . घने कोहरे और कड़कड़ाती हुई शीत लहर ने अभी से लोगों को घर से निकलना मुश्किल कर दिया है लेकिन अगर मौसम विभाग की मानें तो यह तो सर्दी के सितम का अभी आगाज भर है , अगले एक सप्ताह यहां सर्दी अपना सितम और बढाने वाली है .मौसम विभाग और डॉक्टर दोनों ही इस दौरान लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.
कोहरा घटा तो सर्दी बढ़ी
ग्वालियर में गुरुवार को जबरदस्त कोहरा था और विजिबिलिटी महज 5 मीटर रह गयी थी लेकिन शुक्रवार को अपेक्षाकृत लोगों को कोहरे से तो निजात मिली और विजिबिल्टी बढ़कर 30 – 40 मीटर तक पहुंच गई लेकिन लोगों की मुसीबतें कम नही हुईं बल्कि और बढ़ गई. इसकी बजह है कि कोहरा कम होते ही यहां ठंड का प्रकोप बहुत बढ़ गया. कल तापमान 15.7 तो पहुंच गया था वह आज सुबह लुढ़ककर 7 डिग्री सेल्शियस पर आ गया था. सुबह आठ बजे आठ और 9 बजे 9 डिग्री सेल्शियस पर पहुंच पाया . ठंड के चलते जन जींवन पूरी तरह बेहाल हो गया है. स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो गई है और मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वालो की संख्या भी काफी कम हो गई है. लोगों को दिन में भी हेड लाइट जलाकर निकलना पड़ रहा है .
अगले सात दिन मुसीबत भरे
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 29 दिसम्बर से चार जनवरी तक ग्वालियर चम्बल अंचल में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. यानी 2023 की विदाई और नव वर्ष की अगवानी कड़ाके की ठंड में ही होने वाली है . डॉक्टर्स की सलाह है कि वे जश्न मनाने निकले तो सतर्कता बरतते हुए पूरी तैयारी के साथ निकलें. गर्म कपड़े पहने और ज्यादा सर्दी में खुले आसमान के नीचे ज्यादा समय बिताने से बचें .