गुना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुना अशोक नगर दौरे के समय मंच से ही नौकरशाही के खिलाफ काफी आक्रामक तेवर दिखाए । उन्होंने मंच से पहले कलेक्टर के बारे में पूछा फिर कहा – एसपी कहाँ है ? बुलाओ एसपी को । फिर बोला मंचपर खड़े रहो ।
उन्होने भाषण में कहा कि एक एक प्रशासन का अमला एक एक योजना के साथ इस गाड़ी के साथ चलेगा। यह प्रचार की गाड़ी नही हैं । प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि जितनी भी योजनाएं भारत सरकार की हैं सौ प्रतिशत लाभ मेरे देश के एक एक गरीब को मिलना चाहिए।
https://twitter.com/TheNewsChakra/status/1749123894353781067?t=SFhTicJzzfWDGOeWh4g84w&s=19
सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहाकि एक जमाना था की 65 वर्ष देश के नागरिकों को प्रशासन के इर्द गिर्द घूमना पड़ता था । लाइनें लगती थी । पांच दिन छह दिन सुनवाई नही होती थी । आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जो सरकार बनी है उसको प्रशासन के चक्कर नही लगाने होंगे। प्रशांसन आपके घर पर दस्तक देगा।