सागर। सागर में नेशनल हाइवे पर सड़क पर कर रहे एक तेंदुए की लाश कुचली हालत में पड़ी मिली । पता चला कि इस तेंदुए की मौत किसी आज्ञात वाहन के कुचलने से हुई है।
यह घटना सागर – जबलपुर नेशनल हाइवे रोड पर चानोआ गाँव के पास घटित हुई । आशंका है कि तेंदुए को टक्कर मारने की यह घटना देर रात की है लेकिन लोगों ने सुबह जब बीच सडक पर तेंदुए की लाश पड़ी देखी तो तत्काल पुलिस और फारेस्ट वालों को इसकी सूचना दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद गढ़ाकोटा वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मौका नक्शा तैयार करने की औपचारिक कार्यवाही करने के बाद तेंदुए के शव को उठाकर रेंज ऑफिस जाया गया जहां पोस्ट मार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।