ग्वालियर। ग्वालियर जिले में बेखौफ बदमाश अब पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं। लगातार होती हत्याओं और अपराधों से कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। वही फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल होने से भय का वातावरण भी बन रहा है। बता दें शहर में पिछले एक माह में हुई 7 हत्याओं और अनगिनत गोलीबारी के मामलों से ग्वालियर जिले के नागरिकों में असुरक्षा और डर का माहौल है, हालांकि पुलिस भी लगातार अपराधों पर लगाम कसने की कवायद में जुटी है लेकिन लगातार बढ़ रहे अपराध पुलिस की कार्यप्रणाली पर को घेरे में ले रहे हैं। एसपी का दावा है कि विगत वर्ष की तुलना में अपराध घटे है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने से इसकी ज्यादा चर्चा हो रही है। कलेक्टर का कहना है कि इस पर पूरी निगाह है और अब प्रिवेंटिव एक्शन पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
बढ़ता ग्राफ पुलिस के लिए चुनौती बना
ग्वालियर में अपराधों का बढ़ता ग्राफ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है एक दिन पहले मां बेटी को गोली मारकर फरार हुआ अपराधी और इसके साथ ही ग्वालियर अंचल में लगातार बढ़ रही फायरिंग की घटनाएं सोशल मीडिया पर अपने अपराध का प्रचार नागरिकों में डर का वातावरण पैदा कर रहा है। हर रोज फायरिंग की घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होती है वहीं 11 दिन में तीन हत्याओं ने ग्वालियर को दहला दिया है।
फायरिंग से दहशत का माहौल
घाटीगांव बिजौली हजीरा शताब्दीपुरम डबरा कांच मिल समय पूरे ग्वालियर में फायरिंग का सिलसिला जारी है। वहीं पुलिस की मानें तो अधिकांश अपराधियों को 12 घंटे के अंदर हिरासत में ले लिया गया लेकिन पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधों का बढ़ना कहीं न कहीं पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ है।
अफसरों ने बताया प्लान
हालांकि एसपी धर्मवीर सिंह का आंकड़ों के आधार पर दावा है कि पिछले वर्ष की तुलना में गम्भीर अपराधों की संख्या कम हुई है। लेकिन फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल होने से ऐसा वातावरण निर्माण हुआ है। पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। सोशल मीडिया पर भी सायबर टीम निगरानी कर रही है। कलेक्टर का कहना है पुलिस अपराधियो को पकड़ने में अच्छा काम कर रही है लेकिन अपराधों में कमी लाने हर लोगो को भयमुक्त बनाने के लिए प्रिवेंटिव एक्शन लेने की गति बढ़ाई गई है जिसके जल्द ही अच्छे परिणाम आएंगे।