ग्वालियर।महाराष्ट् में एनसीपी में हुए बड़े बिखराव के बाद शरद पवार समर्थकों द्वारा अजित पवार के फोटो के साथ लगाये गए गद्दार के पोस्टरों के सोशल मीडिया में बायरल होने के बाद अब एमपी में विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस गद्दार को मुद्दा बनाने के मूड में आ गयी है। आज ग्वालियर पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में गद्दारों को मौका नही मिलेगा । कांग्रेस पार्टी अच्छा और पूर्ण बहुमत लेकर सरकार में आएगी। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने वचन पत्र को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता का भी उसे साथ मिलेगा। कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
सिंह एक दिन के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे है। उन्होंने यहां कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करके पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की 21 जुलाई को ग्वालियर में प्रस्तावित जन सभा की तैयारियों को लेकर बातचीत की और आवश्यक सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि यह सभा ऐतिहासिक होगी ।
सीधी – शिवपुरी कांड निंदनीय
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह ने सीधी और शिवपुरी में आदिवासी और दलित वर्ग के लोगों के साथ हुए घटनाक्रम पर पर कहा कि यह कृत्य घोर निंदनीय है।
प्रियंका को लेकर लोगो मे है उत्साह
ग्वालियर में होने वाली प्रियंका गांधी की सभा पर पूर्व सीएम ने कहा है कि सभा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग इस बात को महसूस करते हैं कि जिन लोगों ने जनमत बेचा था और करोड़ों रूपए लिए थे इसे माफ नहीं किया उन्हें सबक सिखाने के लिए जनता तैयार है। सिंधिया के बाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में शामिल होने और उनसे खून का रिश्ता बताए जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इसमें कौन सी नई बात है। खून का रिश्ता है तो उस समाज की भलाई के लिए किए गए कार्यों को सिंधिया जी बताएं।