भोपाल। मध्यप्रदेश में नव गठित मंत्रिमंडल का विस्तार आज दोपहर किया जाएगा . इसमे 28 मंत्री ले सकते है शपथ
भोपाल . लंबी कवायद के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल का पहला बहुप्रतीक्षित विस्तार आज होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमे 28 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी . इनमे ग्वालियर चम्बल अंचल से पांच मंत्री बनाये जा सकते है .
मध्य प्रदेश में शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम
कैबिनेट मंत्री
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17-चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री-
25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल
सीएम ने राज्यपाल को सौंपी सूची
राज्यपाल रात को ही वापस राजभवन लौटे है और रात को ही मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटे थे । सुबह मुख्यमंत्री राजभवन पहुँचे जहां राज्यपाल से मुलाकात की और मंत्रियों की सूची उन्हें सौंपी । नये मंत्रियों को भोपाल पहुँचने की सूचना मुख्यमंत्री द्वारा रात को ही फोन करके दे दी गई थी . उन्हें दोपहर एक बजे तक भोपाल पहुंचने को कहा गया था.
आज दोपहर 3.30 बजे विस्तार होगा
राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री राजभवन से निवास के लिए रवाना हो गए । प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर में शपथ समारोह आयोजित होगा इसमें 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी . इसमें कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गज भी शामिल रहेंगे.सिंधिया खेमे से प्रद्युम्न सिंह तोमर , तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत तथा प्रभु राम चौधरी मंत्री बनेंगे .
ग्वालियर – चम्बल से इनके नाम
ग्वालियर चम्बल का इस बार मंत्रिमंडल में बजन घट सकता है . प्रदेश में जब कांग्रेस सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाई थी तब अंचल से 11 मंत्री थे . हालांकि उप चुनाव में इनमे से तीन पराजित हो गए तो आठ मंत्री थे लेकिन इस बार बमुश्किल पांच ही मंत्री बनने की संभावना है
ऐसा रहेगा मंत्रिमंडल
आज शपथ लेने वाले स्वरूप के अनुसार इनमे से 18 को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी जबकि छह को स्वतंत्र प्रभार वाला राज्यमंत्री और पांच राज्यमंत्री पद की शपथ लेंगे .