शहडोल । रेलवे दुर्घटनाएं रुकने का नाम नही ले रहीं । आज फिर एक मालगाड़ी के चार डिब्बे चलते में बेपटरी हो गए। चाट बैगन पलट जाने के कारण रेलवे ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है। रेलवे की टीम ट्रैक को खाली कराने के काम मे युद्ध स्तर पर लगी है ताकि ट्रैक को जल्द से जल्द चालू कराया जा सके।
इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
घटना शहडोल के नजदीक घटित हुई है। यहां गिट्टी लोड करके जा रही BOB मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर अचानक पटरी से उतर गए। इसके चलते अप लाइन सहित थर्ड लाइन भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। ट्रेक के क्षतिग्रस्त होने के चलते बिलासपुर से चलकर कटनी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुईं है ।
यात्री हुए परेशान
ट्रेन पर बोगी और पत्थर पड़े होने से इस पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। ट्रेनों के न आने या देर से आने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है । यह घटना मध्य रेलवे के शहडोल – पोंडा नाले के पास हुई । बताया गया कि यहां सुधार कार्य जारी है । यह इलाका दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्र में आता है । सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए है
फोटो प्रतीकात्मक सोशल मीडिया से साभार