ग्वालियर। ग्वालियर में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग करके एक युवक की बीच सड़क पर हत्या कर दी गई । मृतक पेशे से किसान और प्रोपर्टी का कारोबारी था। वह प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त में इनवेस्ट करता था। आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया और हथियार लहराकर मौके से भाग निकले घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।
घर बुलाकर मारी गोलियां
ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव के रहने वाले सुनील गुर्जर की गोली मारकर हत्या की गई है. सुनील गुर्जर का प्रॉपर्टी का काम भी था। उसने पुष्पेंद्र को रुपये उधार दे रखे थे। इसी सिलसिले में वह पुष्पेंद्र सिंह भदोरिया से तकादा करने पहुंचा था । पुलिस के अनुसार यहां पुष्पेंद्र से उसका विवाद हुआ जिसके बाद पुष्पेंद्र और उसके आधा दर्जन साथियों ने सुनील को टारगेट कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें सुनील की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
पैसे के लेनदेन को लेकर चल रहा था विवाद
पुष्पेंद्र भी प्रॉपर्टी डीलर है और सुनील से रुपयों के लेनदेन को लेकर उसका बीते कुछ दिनों से विवाद भी चल रहा था. घटना के बाद आरोपी अपने घरों में ताला डालकर मौके से फरार हो गए. आरोपियों ने सुनील पर आधा दर्जन राउंड फायरिंग की है. पुलिस और फोरेंसिक टीम को मौके से खाली खोकर भी बरामद हुए हैं. घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के शताब्दी पुरम ए ब्लॉक की है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर यादव भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मृतक के भाई का कहना है कि सुनील रुपयों की वसूली के लिए अपने पार्टनर पुष्पेंद्र के यहां आया हुआ था । यही पुष्पेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ फायरिंग कर उसकी हत्या की है।
एसपी बोले पुलिस जांच में जुटी है
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि घटना पांच बजे के लगभग की है. घटना में जो संदेही हैं उनका सुनील से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था संभवत सुनील यहां रुपए मांगने आता था और इसी दौरान इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है.पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया जाएगा और जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी. अभी संदेही अपने घरों में ताला डालकर मौके से फरार हो गए है। उनको पकड़ने के प्रयास जारी है।