ग्वालियर। रूस की एक युवती 18 दिन से MP के ग्वालियर शहर में उस वक्त फस गई जब उसने बार में अश्लील डांस करने से मना कर दिया..और उसे कांट्रेक्ट पर बुलाने वाले ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया है,मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल एक्शन लेते हुए बार संचालक को हवालात में बैठाकर विदेशी युवती का पासपोर्ट वापस दिलवाया है और दूतावास को जानकारी भी दे दी है।
डांस के लिए दिल्ली बुलाया फिर ग्वालियर भेज दिया
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रूस की रहने वाली युवती को तंग करने का मामला सामने आया है..गौरतलब है कि किरमिया रूस की युवती यूलिया 24 अक्टूबर को रूस से दिल्ली (भारत)आई थी..यूलिया को दिल्ली के एक युवक दीपू ने बार में डांस के लिए कांट्रेक्ट पर बुलाया था, और उसे ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में डांस के लिए भेज दिया और उसका पासपोर्ट जमानत
के तौर पर अपने पास रख लिया था,यूलिया जब ग्वालियर पहुंची तो बार में उससे अश्लील डांस (नृत्य) कराने का दबाब डाला लेकिन यूलिया ने डांस करने से मना कर दिया।
19 दिन तक भटकती रही युवती
यूलिया ने वापस रूस लौटने के लिए अपना पासपोर्ट मांगा लेकिन बार संचालक और दीपू ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया..19 दिन ग्वालियर और दिल्ली भटकने के बाद यूलिया ग्वालियर SP ऑफिस पहुंचकर SP धर्मवीर सिंह यादव को पूरी घटना बताई..जहां तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने बार संचालक को थाना यूनिवर्सिटी में बैठा लिया और दिल्ली में बैठे दीपू के कब्जे से पासपोर्ट ग्वालियर मंगवाया और यूलिया को सौंपा.. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन उसका पासपोर्ट दिल्ली से मंगाकर उसे दे दिया गया है।