ग्वालियर । ग्वालियर शहर में आज एक इलाइट मिल्क कम्पनी का लोडिंग वाहन उस समय पलट गया जब वह मिल्क पार्लर और घरों में मिल्क की थैलियों को वितरित करने के लिए ले जा रहा था। गाड़ी पलटने से दूध की थैलिया सड़क पर फैल गई । यहां भीड़ इकट्ठी होने लगी जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी वैसे ही वह दौड़कर पहुंची क्योंकि उसको चिंता इस बात की थी कि कहीं वहां जुटी भीड़ दूध लूटना न शुरू कर दे।
घटना पड़ाव और हजीरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र की है । आज सुबह तानसेन नगर के गेट के सामने एक लोडिंग वाहन पलट गया। शहर में रात भर बरसात होने के कारण सड़क पर जबरदस्त कीचड़ और फिसलन थी जिसके चलते यह गाड़ी पलट गई । यह लोडिंग गाड़ी गाय का दूध सप्लाई करने वाली इलाइट मिल्क कम्पनी की थी जो रोज की तरह अपने पार्लर और और नियमित ग्राहकों के यहां दूध की थैलियों को सप्लाई करने जा रहा था। गाड़ी के पलटते ही उसके गेट भी खुल गए और उसमे रखी दूध की थैलियों से भरी ट्रे सड़क पर बिखर गई । इस बीच वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई।
लूट के भय से पुलिस मौके पर पहुंची
हालांकि इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नही लगी थी लेकिन जैसे ही पुलिस को दूध की थैलियों के सड़क पर बिखरने और वहां भीड़ जमा होने की सूचना मिली दोनों थानों का फोर्स फटाफट मौके पर पहुंच गया और उसने सबसे पहले आसपास से भीड़ को हटाया तब तक इलाइट कंपनी का स्टाफ भी आ गया और उन्होंने सारी थैलियां समेंटी और फिर वाहन को सीधा किया फिर उसमें थैलियां भरकर रवाना हुए ।
कई जगह हो चुकी है लूट
गौरतलब है कि इस तरह के एक्सीडेंट में भीड़ द्वारा सामान लूटने की घटनाएं आम है। टैंकर पलटने पर तेल और पेट्रोल लूटने के अनेक वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल हो चुके हैं।