भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की तबियत अचानक बिगड़ गई । उन्हें फटाफट भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
चौथी बार विधायक बने और हाल ही में डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए है . वे भोपाल शहर के नरेला में विधायक है। आज शाम उनका स्वास्थ्य खराब हुआ तो उनके परिजन उन्हें लेकर सीधे बंसल हॉस्पिटल में दिखाया तो परीक्षण के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें भर्ती करने की सलाह दी। हालांकि अभी यह पता नही चल सका कि उन्हें क्या दिक्कत है?
इस बात का पता चलते ही मंत्री तुलसी सिलावट उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे इसके बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे.