ग्वालियर । महाराजपुरा थाना क्षेत्र के तहत भिंड रोड पर गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो में बैठे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मरने वालों में पति पत्नी, बेटा व भतीजी है। मृतक मालनपुर से बानमोर ऑटो से जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों के शव व घायलों को अस्पताल भेजा है।
घटनाक्रम के मुताबिक बानमोर निवासी 52 वर्षीय नरेश बाल्मीकि अपनी पत्नी 45 वर्षीय ऊषा, 25 वर्षीय बेटे राहुल, 17 वर्षीय भतीजी अंकिता व भतीजे अजय के साथ मालनपुर में बेटी की ननद की शादी समारोह में भाग लेने गया था। यहां सबने शादी में जमकर डांस किया और देर रात ही ऑटो से लौट पड़े।
गुरुवार सुबह नरेश अपने परिवार के साथ मालनपुर से बानमोर लौट रहा था।ऑटो को भतीजा अजय चला रहा था। जब वे महाराजपुरा थाना क्षेत्र की सीमा में पहुंचे तो तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में बैठे नरेश, ऊषा, राहुल व अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो चला रहा अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला।सूचना मिलने पर महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए मोर्चरी भेजा और घायल अजय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।