ग्वालियर। ग्वालियर चम्बल अंचल में शीत लहर का कहर जारी है। बीते चार दिनों से ग्वालियर मध्यप्रदेश का सबसे कोल्डेस्ट शहर बना हुआ है। यहां चल रही ठंडी हवाओं ने पूरे जन जींवन को अस्त व्यस्त कर दिया है
पारा 5 डिग्री पर आया
ग्वालियर में बीती रात भी बहुत ठंडी रही हालांकि कोहरा काफी कम रहा लेकिन हवा में ऐसी ठंडक घुली हुई है कि इंसान हो या पशु पक्षी सभी बुरी तरह ठिठुरते नजर आ रहे है । शीत लहर के चलते ठंड का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को सुबह 7 बजे भी पारा 6 डिग्री सेल्सियस पर ही अटका हुआ था ।
लोग घरों में हुए कैद
भीषण ठंड के कारण सारा जन जींवन अस्त व्यस्त हो गया है । लोग शाम से ही रजाइयों में दुबके होने पर मजबूर है । सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है और घरों में लोग हीटर का सहारा ले रहे है वही सडक के किनारे अलाव की आग से शीत लहर से बचने की कोशिश कर रहे है। पशु पक्षियों की भी हालत बहुत खराब है। पक्षी अपने घोंसलों से नही निकल पा रहे हैं ।
अभी जारी रहेगा शीत का कहर
मौसम विज्ञानी हुकुम सिंह के अनुसार ग्वालियर चम्बल अंचल के लोगो को फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नही है ।उनका कहना है कि पहाड़ों पर जो बर्फवारी शुरू हुई थी उंसके बाद कोहरा आया उसके बाद से जो उत्तर से हवाएं शुरू हुई है उससे यह शीत लहर चल रही है। कश्मीर में आये पश्चिम विक्षोभ का यहां ज्यादा असर नही आया इसलिए अभी तो यहां ये हवाएं चार दिन और भी चल सकतीं है । उंसके बाद एक और पश्चिम विक्षोभ आएगा उंसके बाद थोड़ी राहत मिल सकती है।