ग्वालियर /सीतामढ़ी । बिहार में जन्मे लेकिन ग्वालियर को अपनी कर्मभूमि बनाकर देश और प्रदेश के सियासी क्षितिज पर अपना खास मुकाम बनाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पत्रकार प्रभात झा बिहार की उसी माटी में विलीन हो गए जिसमे उन्होंने जन्म लिया था। उनकी अंतिम इच्छा थी कि मृत्यु के बाद उनकी अंत्येष्ठि उनके जन्मस्थान के गाँव सुरसंड के कोरिहाई गाँव मे ही की जाए जहां उनके पिता की हुई थी ।उनका निधन शुक्रवार की सुबह गुरुग्राम में हो गया था। वे 67 वर्ष के थे। उनका पार्थिव शव दिल्ली से भोपाल ले जाया गया था।जहां से शनिवार की दोपहर हेलीकाप्टर से पैतृक गांव सुरसंड के कोरियाही लाया गया। उनके पार्थिव शव का अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनके बड़े बेटे तुषमुल झा ने उन्हें मुखाग्नि दी।
अनेक राजनेता नेताओ सहित हजारो लोगों ने दी अंतिम विदाई
उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने और श्रद्धंजलि। देने मध्यप्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ बिहार एनडीए के दर्जनों वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों एवं विधायक भी पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शव पहुंचते ही वहां पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई, वहीं परिवार के साथ ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। शव को पहले उनके जन्मस्थान के पैतृक आवास पर ले जाया गया । उसे कुछ देर तक लोगों के अंतिम दर्शनार्थ शव को रखा गया जहाँ उमड़ी भीड़ ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी इसके बाद में शव यात्रा निकाली गई। गांव के ही टेढ़ा गाछी स्थित श्मसान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के समय भी हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र तुषमुल झा ने दी।
मध्यप्रदेश के ये प्रमुख नेता हुए शामिल
मध्य प्रदेश के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मध्य प्रदेश भाजपा के ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह नगर विकास मंत्री कैलाश विजय वर्गीय, आरएसएस के सह कार्यवाह सुरेश सोनी, मध्य प्रदेश के ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हृदय नाथ शर्मा, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता सहित देश भर के अनेक नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इनके अलावा बथनाहा विधायक ई. अनिल कुमार राम, सीतामढ़ी नगर विधायक मिथिलेश कुमार, डा. बरूण कुमार, पूर्व सांसद सीताराम यादव, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, शिवहर के पूर्व विधायक राणा रत्नाकर सिंह, रून्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, जेपी सेनानी सह जदयू के वरिष्ठ नेता विमल शुक्ला, प्रो शैलेश कुमार झा,प्रो उमेश चंद्र झा, प्रो नागेन्द्र राउत,नवीन कुमार मिश्रा समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता समेत हजारों लोग शामिल हुए.
बिहार में जन्मे लेकिन ग्वालियर रही कर्मभूमि
स्व प्रभात झा जिले के सुरसंड प्रखंड अंतर्गत कोरियाही गांव के रहने वाले थे। वे बचपन मे ही ग्वलियर आ गए थे । उन्होंने यही शिक्षा पाई फिर स्वदेश से पत्रकारिता शुरू की । वे भाजपा के पहले राज्य मीडिया प्रभारी , दो बार राज्यसभा सदस्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे । मध्य प्रदेश में भाजपा के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती थी। शुगर की बीमारी से ग्रसित झा को 29 जून को न्यूरोलाजिकल समस्या के कारण उन्हें एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वे इलाजरत थे।