ग्वालियर। थाना बहोड़ापुर पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो शातिर वाहन चोरों व दो खरीददारों को पकड़कर चोरी की 8 मोटर साइकिलें की बरामद की हैं, पकड़े गए आरोपियों से चोरी की अन्य बाइकों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ऐसे हत्थे चढ़े शातिर चोर
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि बहोड़ापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि अकबरपुर पहाड़ी पर दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लिये खड़े हैं। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एक ने अपना नाम भूपेन्द्र उर्फ भूकन यादव व दूसरे ने अपना नाम राजेश कुशवाह बताया,पुलिस टीम द्वारा पकडे गये आरोपिओं से दो बिना नम्बर की बाइक बरामद की गई, आरोपियों की निशानदेही पर कुल 5 मोटरसाइकिल साडा पार्क के पास से भी बरामद की गई जिन्हे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया।
दो खरीददार भी पकड़े
पकड़े गये आरोपियों ने दो अन्य चोरी की मोटर साइकिलों को जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव एंव साहब सिंह उर्फ पप्पन यादव को बेचना बताया, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम महाराजपुरा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बाइक बरामद की गई। चोरों से कुल छह मोटरसाइकिल और खरीदारों से दो बाइक बरामद हुई चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।