ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर जनसुनवाई में महिला द्वारा सुसाइड के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जनसुनवाई में महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने के साथ पी लिया, इस घटना को देख मौके पर मौजूद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ा, लेकिन पेट्रोल पीने के चलते महिला बेसुध होकर गिर पड़ी। महिला बीती चार जनसुनवाई से सरकारी पट्टे को हासिल करने चक्कर लगा रही थी।
दरअसल ग्वालियर के मोहना क्षेत्र की रहने वाली सीमा नागर ने कलेक्टर जनसुनवाई में आत्महत्या का प्रयास किया। वह रोती बिलखती कलेक्टर रुचिका चौहान के पास सरकारी पट्टे को लेकर गुहार लगाने पहुंची थी। कलेक्टर ने उसे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन बीती 4 जनसुनवाई में मिले जबाब की तरह इसबार भी जबाब सुनकर महिला ने आपा खो दिया और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने के साथ ही उसे पी भी लिया। कलेक्टर ने CMHO की मौजूदगी में महिला को अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल जाने से पहले महिला ने बताया कि पड़ोसी विद्याराम धाकड़ उसकी पाटौर से उसे बेदखल करने के लिए आये दिन परेशान करता है। खेती करने पर जान से मारने की धमकी देता है, ऐसे में कई बार शिकायत पर भी कार्रवाई न होने से मजबूर होकर यह कदम उठाया। कलेक्टर ने बताया कि दोनों ही पक्ष सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे है, उन्हें नोटिस भी जारी किये गए है। तहसीलदार द्वारा जमीन का सीमांकन कराने के बाद पट्टे के आवेदन को देखते हुए पीड़ित महिला को कोई बेदखल न करे इसे लेकर थाना मोहना को भी निर्देश दिए गए थे। महिला की परेशानी को देखते हुए उसके इलाज सहित मदद के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।