नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने कल भारत के लिए रवाना होने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनकी दूसरी कोविड-19 (Covid 19) रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, इसलिए अब उनका भारत आना कन्फर्म हो गया है। बता दें कि भारत में 9-10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। राजधानी दिल्ली में सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनिया के तमाम शक्तिशाली नेता भारत आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि उनकी दूसरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत की यात्रा करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी। यह घोषणा प्रथम महिला जिल बाइडन के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद आई है। जो बाइडन दिशानिर्देशों का पालन करेंगे, और अपना मास्क केवल तभी हटाएंगे जब वह दूसरों से सामाजिक रूप से दूर होंगे।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 (G20) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत की यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति बाइडन शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान बाइडन जी20 के नेतृत्व के लिए पीएम मोदी की सराहना करेंगे। शनिवार 9 सितंबर और रविवार 10 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जहां वह जी20 भागीदार देशों से स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए कई संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे।
व्हाइट हाउस (White House) ने कहा कि वे यहां यूक्रेन में युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों पर भी चर्चा करेंगे और वैश्विक चुनौतियों से निपटने सहित गरीबी से बेहतर ढंग से लड़ने के लिए विश्व बैंक सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। बता दें कि जी 20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच है। सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक