मुंबई । लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ऐलान किया कि वे जल्द ही अहम किरदार ‘दया भाभी’ को वापस लाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल के इस सफर के पूरा होने पर सभी को बधाई। शो से जुड़े सभी कलाकारों ने बेहिसाब प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। एक कलाकार जिसे हम कभी भूल नहीं सके वो हैं दिशा वकानी यानी दया भाभी। उन्होंने न सिर्फ फैंस बल्कि हमें भी इतने सालों में बहुत हंसाया। फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है और मैं आपसे वादा करता हूं कि दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द वापस आ रही हैं। पिछले दिनों शो छोड़ने के बाद पहली बार दिशा का वीडियो सामने आया था, जिसमें वे अपने व्लॉग में फैंस से मिलती नजर आ रही थीं। दिशा मेकअप बगैर बहुत सरल अंदाज में नजर आईं। फिलहाल दिशा बच्चों के साथ पूरा वक्त बिता रही हैं। पहली प्रेग्नेंसी के बाद से वे शो में वापसी नहीं कर सकी हैं। कई बार ऐसे मौके आए जब कहा गया कि उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन उनकी वापसी हो नहीं सकी, लेकिन इस बार मेकर्स के ऐलान के बाद लगता है कि उनका आना पूरी तरह से तय है।
हालांकि इस बार दिशा की वापसी की खबरें जोरो पर इसलिए भी हैं क्योंकि हाल फिलहाल में मेकर्स ने कई बार इस तरह के हिंट दिए हैं और यह सब कुछ बैक टू बैक हुआ है। पिछले दिनों सीरियल में एक सीक्वेंस दिखाया गया जिसमें सुंदर भाई ने पूरी गोकुलधाम सोसायटी के सामने यह बात कही कि दयाबेन जल्द ही वापस आ जाएंगी। सुंदरलाल ने कहा, मां खुद माय डियर जीजाजी को फोन करके यह गुड न्यूज देने वाली थी। लेकिन अब मैं खुद आप सबको यह बताऊंगा कि माय डियर बहना कब आने वाली है। मैं आप सभी से यह वादा करता हूं कि मैं बहना को इस दिवाली से पहले गोकुलधाम सोसायटी में आप सबके पास ले आऊंगा।