भोपाल । पुराने शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र में गोवंश के साथ एक वहशी व्यक्ति द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। गुरुवार शाम को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवारा थाना पहुंचकर इस प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कुकर्म का केस दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिए के आधार पर अज्ञात आरोपित की तलाश की जा रही है।
बेहद निंदनीय और दुखद, करेंगे सख्त कार्रवाई – नरोत्तम
इस घटना को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी नाराजगी जताई है। शुक्रवार सुबह मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान इस प्रकरण का जिक्र आने पर नरोत्तम ने कहा कि इससे ज्यादा निंदनीय बात और दुखद प्रसंग क्या होगा। हमारा हिंदुस्तान ऐसा देश है, जहां कई चीजों के बारे में मान्यताएं और धारणाएं अलग हैं। हम धरती को माता कहते हैं। इसी तरह हम गाय को भी माता कहते हैं। उसके साथ कुकृत्य करने का जो वीडियो सामने आया है, उससे मन दुखी और आहत भी हुआ है। हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। थाने में आइपीसी की धारा 377 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
चौबीस घण्टे में आरोपी को पकड़ने का दावा
नरोत्तम ने दावा किया कि भले ही आरोपित की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। लेकिन उसे चौबीस घंटे के भीतर पकड़ लिया जाएगा और ऐसी नजीर बनाएंगे कि दोबारा कोई ऐसा करने की सोचे भी नहीं।
युवक का दावा उसने बनांया कुकृत्य का वीडियो
मंगलवारा थाना पुलिस के मुताबिक स्थानीय रहवासी प्रकाश यादव ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि गुरुवार तड़के गल्ला मार्केट रोड पर श्रीजी ट्रेडर्स के सामने बैठे गोवंश के साथ एक युवक कुकर्म कर रहा था। वहीं पास में रहने वाले किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया था। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा-377 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।