ग्वालियर। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा मिलावट खोरी और दूषित सामग्री के निर्माण की शिकायत मिलने पर आज गेंडे वाली सड़क स्थित है चंद्रा एजेंसी पर छापामार कार्रवाई की गई और यहां पैकिंग मैटेरियल के सैंपल लिए गए ।
दूषित माल की सप्लाई की थी शिकायत
फूड सेफ्टी ऑफिसर गोविंद नारायण के नेतृत्व में खाद्य विभाग द्वारा यहां कार्रवाई की गई गोविंद नारायण ने बताया कि चंद्रा एजेंसी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी जिनमें खाद्य सामग्री में मिलावट और दूषित खाद्य सामग्री विक्रय की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है और सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं सैंपल में जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी ।
कई बड़ी गड़बड़ियां मिली
अधिकारियों ने बताया कि चंद्रा एजेंसी पर लोकल सॉफ्ट ड्रिंक सप्लाई का काम है पिछले कई दिनों से चंद्रा एजेंसी द्वारा गड़बड़ी की शिकायत है खाद विभाग को मिल रही थी छापामार कार्यवाही के दौरान एजेंसी में गंदगी का अंबार भी मिला है फिलहाल खाद्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल भर लिए गए हैं आगे टीम द्वारा जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.