खंडवा। एक तरफ मध्यप्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापिसी के लिए तमाम दावे कर रही है और अपनी एकजुटता दिखाने की कोशिश करने में जुटी है लेकिन पार्टी की अंदरूनी कलह रुकने की जगह मारपीट पर नजर आ रही है। एकता के लिए खंडवा में बुलाई गई काँग्रेस की एक बैठक में नेताओ और कार्यकर्ताओं में जमकर गाली गलौज,जूतम-पैजार हुई और एक दूसरे पर कुर्सियां लेकर मारने को दौड़े। इस अफरा तफरी में कइयों को मामूली खरोच भी आ गयी। यह सब पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और संभाग के प्रभारी संजय दत्त के सामने हुआ।
बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खंडवा में कांग्रेस की बैठक बुलाई गई थी। गांधी भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस बैठक को लेने संजय दत्त पहुंचे थे। बैठक का मकसद पार्टी को एकजुट कर विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत करना था। लेकिन यहां गुटबाजी चरम पर दिखाई दी। प्रभारी के सामने ही कांग्रेसियों में पहले गाली गुफ्तार हुआ और फिर जमकर लात, घूंसे और कुर्सियां एक दूसरे पर फेंकी जाने लगीं। बैठक के दौरान ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और हाथापाई करने लगे। वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जैसे – तैसे इस अराजकता को रोका।
हालाँकि जिले के गांधी भवन में हुए कांग्रेसियों के इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन फिर भी कांग्रेस प्रभारी दत्त दावा कर रहे हैं कि यहाँ इस तरह का कोई भी विवाद नहीं हुआ है और सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट हैं ।