ग्वालियर। शिवपुरी के नरवर कस्बे की रहने वाली एक महिला के साथ है ग्वालियर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है महिला का अपने पति से विवाद के बाद तलाक का केस चल रहा है और इसी केस में मदद के लिए उसकी आरोपी एडवोकेट से पहचान हुई थी बाद में आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ गलत काम किया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल शिवपुरी के थाना नरवर निवासी विवाहित महिला का उसके पति से तलाक का केस चल रहा है इसी केस के संबंध में वह ग्वालियर आई हुई थी और यहां निखिल बघेल नाम के एडवोकेट से उसकी पहचान हुई । निखिल द्वारा केस में विधिक सहायता दिलाने का उसे झांसा दिया गया । पहले उसे अपने दफ्तर में दस्तखत करने के बहाने अपने ऑफिस में बुलाया फिर पीछे पीछे गुड़ा गुड़ी नाका स्थित उसके मौसा जी के घर तक पहुंच गया। वहां उस समय कोई नही था तो निखिल ने कमरा बंद कर उसके साथ जबरन गलत काम किया. शाम को आरोपी के चंगुल से छूट कर महिला सीधे कंपू थाना पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी, डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक सिंह जादौन का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज करते हुएउसे गिरफ्तार कर लिया है.