ग्वालियर । जनकगंज सब्जी मंडी (Vegitable Market) में अचानक भीषण आग Fir लग गई । आग में 6 दुकानें Shops और पास ही खड़े 4 हाथ ठेले भी जलकर राख हो गई हैं। आग से दुकानों में रखी सब्जियां भी पूरी तरह से नष्ट हो गई। घटना गुरुवार की रात 2.30 बजे की है। घटना का पता उस समय लगा जब आग की लपटें मंडी से बाहर निकलने लगीं। जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर महाराज बाड़ा से फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर जा पहुंची जहा दमकल कर्मियों ने दुकान में लग रही आग पर पानी डालकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। आग में करीब एक लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है। फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
देर रात लगी थी भीषण आग
बता दें कि ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र Janakganj police station के छतरी मैदान के पास स्थित सब्जी मंडी की दुकानों में देर रात अचानक भीषण आग लग गई, आप देखते देखते इतनी भयानक हो गई कि उसने अपनी चपेट में मंडी की 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया इस आग में दुकानों के अंदर भरे रखे लहसुन, प्याज, टमाटर व अन्य सब्जियां पूरी तरह से खराब हो गई। आग दूसरी दुकानों तक पहुंचकर उन्हें अपनी चपेट में ले पाती तब तक फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर जा पहुंची और दुकानों में लग रही आग पर पानी फेंककर उस पर काबू पा लिया।
पास खड़े ठेले भी जले
छत्री मंत्री में जिस जगह दुकानों में आग लगी, वहां फुटपाथ पर हाथ ठेले भी रखे हुए थे। आग से चार ठेले भी चपेट में आ गए। आग लगने से ठेले भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
आग लगने पर भी कोई नहीं पहुंचा
सब्जी मंडी में दुकानों में आग लगने की खबर आस-पास के क्षेत्रों में फैल गई। इसके बावजूद 11 बजे तक एक भी दुकानदार सब्जी मंडी में हाल जानने नहीं पहुंचा था कि आग ने किसकी दुकानों को अपनी चपेट में लिया है। दमकल विभाग की एक टीम को मौके पर भेजा जा रहा है जी दुकान मालिकों के बारे में जानकारी के साथ कितना नुकसान हुआ है यह पता लगाएगी।
प्लास्टिक बोरियों में लगी आग भड़की
सहायक फायर ऑफिसर जगदीश राणा ने बताया कि दुकानों में प्लास्टिक की बोरियां रखी हुई थी, संभवत किसी वजह से पहले इनमें आग लगी जो बाद में पूरी दुकानों में पहुंच गई। आग लगने से लहसुन, प्याज, टमाटर व अन्य सब्जियां पूरी तरह से खराब हो गई। आग दूसरो दुकानों तक पहुंचकर उन्हें अपनी बपेट में लेती तब तक तीन गाड़ी पानी डालकर उस पर काबू पाया।