-प्रदीप शर्मा-
भिंड।ग्वालियर इटावा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 गोहद चौराहा थाना क्षेत्र चक तुकेडा के पास सोमवार की रात ग्वालियर से भिंड जा रही यात्रियों बस ने रोड किनारे ट्रैक्टर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो की मौत हो गई, वहीं 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हाइवे पर खड़ी ट्रॉली में जाकर भिड़ी
जानकारी के अनुसार ग्वालियर से यात्री बस क्रमांक एमपी 30 पी 0315 रवाना हुई थी। बीती रात 9:30 बजे के करीब बस चालक ने अनियंत्रित होकर चक तुकेंडा के पास हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। बता दें कि ट्रैक्टर ट्राली में भी यात्री सवार थे, जोकि करह धाम से वापस गोहद के पिपहाडा लौट रहे थे। ट्रैक्टर चालक सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्राली को खड़ी करके टॉयलेट करने चला गया था, तभी यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया।
पिपड़िया गाँव से घटवईया पूजा करने गए थे
मौ थाना क्षेत्र के झांकरी चौकी के अंतर्गत आने वाले पिपड़िया गांव से माता बसैया मुरैना में कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर गए हुए थे। वे घट वैया पूजा कर वापस अपने गांव की ओर लौट रहे थे। रात्रि करीब 9:30 से 10:00 के बीच यह श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ हाईवे पर किनारे खड़े होकर बच्चों को पेशाब करवा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार धर्मेंद्र ट्रेवल की बस ने ट्रॉली में टक्कर मार दी इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार श्रद्धालु महिला सगुनाबाई उम्र 45 साल समेत 20 से 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बस की केबिन में सवार 8 से 10 यात्री भी घायल हुए। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर गोहद चौराहा थाना पुलिस गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा व मालनपुर थाना प्रभारी संतोष यादव मौके पर पहुंच गए।
ग्वालियर रैफर हुए घायल
घायलों को उपचार के लिए गोहद अस्पताल ले जाया गया। ज्यादा की तादाद में घायल आने पर सिविल अस्पताल गोहद के स्वास्थ्य सेवा लड़खड़ा उठी। तत्काल 16 घायलों को गोहद से ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जयारोग्य अस्पताल में भर्ती मरीजों की उचित व्यवस्था के लिए गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा भी ग्वालियर पहुंचे। इधर गोहद के सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों की व्यवस्था को देखने के लिए मालनपुर थाना प्रभारी संतोष यादव ने मोर्चा संभाला। घटना की जानकारी लगते ही भिंड कलेक्टर व एसपी भी मरीजों के हाल चल पूछने के लिए पहुंचे।इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार श्रद्धालु महिला सगुनाबाई उम्र 47 साल निवासी पिपहाड़ी की मौत हो गई है। वही बस में सवार यात्री रामकरण पुत्र जनवेद जाटव उम्र 55 साल निवासी जलहारी का पुरा भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। चिकित्सकों ने रामकरण को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।