ग्वालियर | ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में देर रात ऊर्जा मंत्री के भाई के ढाबे पर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने होटल के बिल और गाड़ी में बैठकर शराब पीने से मना करने को लेकर हुए झगड़े पर ऊर्जा मंत्री के भाई सत्येंद्र सिंह तोमर पर ही हमला कर दिया और अपनी गाड़ी से उन को कुचलने का प्रयास भी किया है । पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है इस मामले में ऊर्जा मंत्री के भाई के कर्मचारी से शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी फरार बताया गया है जो कि मौके से भाग निकला, पकड़े गए आरोपी मुरैना जिले के रहने वाले बताए गए हैं।
ग्वालियर में आगरा मार्ग पर पुरानी छावनी इलाके में हाइवे पर ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पुराना ऋतुराज ढाबा है। यह घटना वही हुई । इस ढाबे पर शहर से अनेक फैमिली खाना खाने जातीं है और यहां शराब पीने पर कड़ी रोक है । मुरेना से आये लोगों ने पहले रेस्तरां में खाना शुरू किया और शराब पीने की कोशिश की लेकिन जब स्टाफ ने मना किया तो वे पार्किंग में खड़ी अपनी गाड़ी में बैठकर पीने लगी । इसका पता चलने पर ढाबा संचालक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई ने उन्हें रोका तो वहां विवाद होने लगा । इसके बाद आरोपियों ने उन्हें गाड़ी से कुचलने के चार बार प्रयास किये। हालांकि स्टाफ ने पांच लोगों को दबोच लिया। सीएसपी विजय सिंह भदौरिया के अनुसार पुलिस ने ढाबा कर्मचारी की शिकायत पर आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी मुरैना जिले के हैं।