ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कंस्ट्रक्शन के दौरान एक मजदूर हादसे का शिकार हुआ है,दूसरी मंजिल से गिरने से मजदूर के पेट और सीने में लोहे के तीन सरिये घुसकर आर-पार हो गए.. गंभीर हालत में मजदूर को JH अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया..जहां 3 घंटे ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उसकी जान बचाई।
स्टेशन पर चल रहे काम करते नीचे गिरा मजदूर
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार के पर निर्माणाधीन कर्मचारी आवास की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा मजदूर छोटू जाटव का संतुलन बिगड़ गया और वहां सीधे नीचे आकर नीचे गिर गया..और उसके पेट और सीने में लोहे के सरिए घुस गए बुरी तरह घायल छोटू को आनन फानन में उसके साथी उसे JH अस्पताल लेकर पहुंचे ।
तीन घण्टे चला ऑपरेशन
मामला काफी गम्भीर तब। पहले कटर से सरिया काटे गए । फिर डॉक्टरो की टीम ने उसका 3 घंटे लगातार ऑपरेशन किया और उसकी जान बचाई। छोटू के शरीर से सरिए काट कर निकल गये है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया कि फिलहाल छोटू का ICU में इलाज जारी है डॉक्टर की टीम उसकी सतत निगरानी कर रही है।
सवाल यह कि हादसे का जिम्मेदार कौन है?
लेकिन इस हादसे का जिम्मेदार कौन ? क्या बिना किसी सुरक्षा के मजदूरों से काम कराया जा रहा था.. इस हादसे ने कई सवालों को जन्म दिया है ? सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है । डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक जादौन ने बताया कि घटना की जांच चल रही है।