वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोपनीय दस्तावेज मामले में मंगलवार को मियामी की कोर्ट में पेश होंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोपनीय दस्तावेज अपने आवास में रखने को लेकर आपराधिक मामला दर्ज है। ट्रंप और उनके सहयोगियों ने समर्थकों को इसके खिलाफ अदालत के बाहर प्रदर्शन करने को कहा। अभियोग से पहले पूर्व राष्ट्रपति ने न्याय विभाग के विशेष वकील जैक स्मिथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उन्हें विक्षिप्त तथा अभियोजकों की उनकी टीम को ठग करार दिया। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हैं।
ट्रंप ने अपने समर्थकों से मियामी कोर्ट हाउस के बाहर प्रदर्शन में शामिल होने को कहा। ट्रंप ने मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में अपने मित्र एवं सलाहकार रोजर स्टोन से कहा कहा कि हमें अब हमारे देश में ताकत चाहिए। उन्हें बाहर जाना है और उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि देखो, हमारे देश को प्रदर्शन करना है। बहुत सारे विरोध प्रदर्शन करने हैं। हमने सबकुछ खो दिया है। ट्रंप ने संकल्प लिया कि वह अभियोग के बावजूद राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में बने रहेंगे। पूर्व राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गोपनीय दस्तावेज रखने संबंधी मामले में अभ्यारोपित किया गया है। ट्रंप के आवास से गोपनीय दस्तावेज मिलने संबंधी आरोपों से जुड़े अभियोग को शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिया गया था। यह मामला फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के आवास मार-ए-लागो से सैकड़ों गोपनीय दस्तावेज मिलने से जुड़ा है।