कटक। ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर राजनीति जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलवार दिख रही है। वह लगातार मौत के आंकड़ों पर सवाल खड़े कर रही हैं। आज फिर से ममता बनर्जी कटक पहुंची है। कटक में उन्होंने घायल यात्रियों से मुलाकात की है। साथ कहा है कि इतने लोग मारे गए हैं, सच्चाई सामने आनी चाहिए।
ममता ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। वे नि:शुल्क इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गई है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है और 31 लापता हैं। उन्होंने कहा कि इतने लोग मारे गए हैं, सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम चाहते है कि सच सामने आए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पैसा नहीं दे रही है। बनर्जी ने कहा था दो जून को हुए ट्रेन हादसे में अब तक पश्चिम बंगाल के 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 लोगों को राज्य वापस लाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा और विशेष होमगार्ड की नौकरी देने की घोषणा की है।